अभिनेता सन्दीप नाहर ने सुसाइड क्यो किया…???

Ms धोनी अनटोल्ड स्टोरी मूवी में सुशांत संग अभिनय करने वाले अभिनेता सन्दीप नाहर ने कल दिनाँक 15 फरवरी 2021 को सुसाइड कर लिया …
सुनकर बड़ा दुःख हुआ…
भारत ने एक ओर बेस्ट अभिनेता खो दिया……
प्रभु जी सन्दीप नाहर जी को अपने ह्दय में स्थान देवे……

*घटना के पीछे ज्योतिष कारण…..*

*?(1)जातक की जन्मकुंडली में राहू 4 भाव मे गोचर कर रहा था…. राहू का चौथे घर में गोचर हर तरफ से परेशानी देता है…..बिजनेश कैरियर पारिवारिक…. एक समस्या खत्म नही होती उससे पहले ही दूसरी समस्या सामने आ खड़ी होती है….*

*?घटना 15 फरवरी को हुई…*

*?12 फरवरी की अमावास्या थी…..*

*?95% आत्महत्या अमावस्या या पूर्णिमा के दिन या जस्ट आसपास के दिनों में ही होती है…*

*?ज्योतिष कारण.. अमावास्या को चन्द्रमा लुप्त होता है.. वह पूर्णिमा के दिन अपने पूर्ण आवेश में*

*?पागलपन के 95% दौरे भी पूर्णिमा या अमावास्या के दिन ही पड़ते है..या जस्ट नजदीक के दिन…*

*?मेन्टल हॉस्पिटल के आंकड़े उठाकर चेक कर लेवे.. ओर यदि आंकड़ों पर यकीन नही है तो अमावस्या या पूर्णिमा के दिन मेन्टल हॉस्पिटल का भृमण कर लेवे live 100% यकीन हो जाएगा*

*?जातक की कुंडली मे सूर्य 1 भाव मे गोचर कर रहा था….सूर्य का फर्स्ट भाव मे गोचर मानसिक अशांति…..गुस्सा…गृह क्लेश की समस्या देता है…*

*?जातक की कुंडली मे चन्द्र 2 भाव मे गोचर कर रहा था…. चन्द्र का 2 वे भाव मे गोचर स्त्री पक्ष से चिंता पीड़ा देता है…..*

*जातक का चन्द्र्मा शतभिषा नक्षत्र में था….जो कि राहू का नक्षत्र है….चन्द्रमा पर राहु का प्रभाव में होने से जीवन मे मानसिक तनाव बना रहता है……*

*?जातक की कुंडली मे गुरु राहू की युति थी…..जो कि सांस .. गले से सम्बंधित समस्या देता है..ध्यान देवे जातक ने गले मे फंदा लगाकर ही आत्महत्या की है…अर्थात सांस के रुकने से देवलोक गमन..*

*?जातक की कुंडली मे गुरु 12भाव मे गोचर कर रहा था….गुरु का बारहवे भाव मे गोचर… पथ से भटकता है…..*

*जातक कि कुंडली मे बुध 12 भाव मे गोचर कर रहा था…..बुध का 12 भाव मे गोचर पराजय …..अपमान प्रदान करता है……*

*जातक जीवन की जंग से अपमान के कारण पराजित हो गया……*

*?जातक को शनि की साढ़े साती भी चल रही थी*

*?जातक की कुंडली मे शनि 12 भाव मे गोचर कर रहा था…शनि का गोचर 12 भाव मे गोचर दुःख वह शारिरिक कष्ट देता है…*

जातक की कुंडली मे सूर्य शनि की युति बनी हुई थी….सूर्य शनि की युति स्त्री पक्ष से बहुत अधिक परेशानी देता है….जातक अपनी पत्नी वह सास से बहुत अधिक परेशान था……..जातक ने सुसाइड नोट में इसका वर्णन भी किया है….उसकी पत्नी वह सास ने उसे मानसिक रूप से बहुत अधिक परेशान कर रखा है जिस कारण वह आत्महत्या कर रहा है….*

*?जातक की कुंडली मे केतू भी 10 भाव मे गोचर कर रहा था ..केतू का 10 भाव मे गोचर जीवन मे कष्ट देता है*

*?अंक शास्त्र(Numerology) अनुसार जातक का नाम भी जातक की जन्मतिथि के अनुकूल नहीं था…..

*?अंक शास्त्र(Numerology) अनुसार पति पत्नी दोनों का शार्ट नाम राहू का प्रतिनिधित्व करता है…राहू ग्रह अपने स्वभाव अनुसार जीवन मे अचानक से तुफान ले आते है…..*

*?स्त्री कुंडली मे विष कन्या योग होना भी एक ज्योतिष कारण होता है शादी के अल्प समय मे पति का देवलोक चले जाना*
*?अन्य भी बहुत से ज्योतिष कारण है विस्तार से फिर कभी लिखते है……*

*?Astrology And Vastu Advisor*
*?Whats App Number…080786-65041*