अग्रवाल सोशल क्लब ने खेली फूलो की होली

खुर्जा। अग्रवाल सोशल क्लब ने फूलो की होली खेली। प्रोग्राम का शुभारम्भ क्लब के संरक्षक पीयूष अग्रवाल, दीपक गर्ग, कुशाग अग्रवाल में संयुक्त रूप से किया।

 

खुर्जा नगर के कॉलेज रोड स्थित विराज रेस्टोरेंट पर अग्रवाल सोशल क्लब का होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमे सभी पदाधिकारी और मेंबरों को दुपट्टा पहनाकर सभी को सम्मानित किया गया।

इस दौरान राधा कृष्ण के स्वरूप रूप ने होली गीतो पर जमकर नृत्य किया। जिसके बाद गुलाब के फूलो की होली खेली गई। इस दौरान सभी सदस्यो ने जमकर आनंद लिया। इस दौरान होली के व्यंजन भी लोगो को खाने के लिए परोसे गए।

इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मनीष जिंदल ने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित किया गया जिसमें क्लब के सभी पदाधिकारी ने एकता और भाईचारे का परीक्षा देते हुए चंदन टीका लगाने के बाद सभी को दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया गया। अग्रवाल सोशल क्लब सभी वैश्य परिवारों का संगठन है जिसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है।

इस दौरान उपस्थित लोगो में पीयूष अग्रवाल कबाड़ी, दीपक गर्ग आढ़ती, कुशाग्र अग्रवाल मनीष जिंदल, सचिन अग्रवाल, भावुक बंसल, राजीव तायल, व्योम अग्रवाल, अमित अग्रवाल, श्याम सुंदर गर्ग, निमेश गर्ग, योगेश मोहन अग्रवाल, प्रांजल, शोभित अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, रजत जिंदल, डीसी गुप्ता और शिवम् आदि लोग मौजूद रहे।