बुलंदशहर खुर्जा
कल दिनांक 14 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खुरजा नगर का अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम संघ कार्यालय पर हुआ। यह कार्यक्रम हर वर्ष 14 अगस्त को बनाया जाता है इस दिन संघ के स्वयंसेवक अखंड भारत का संकल्प लेते है कार्यक्रम मे खुरजा जिले के माननीय जिला संघचालक श्री किशनपाल जी का पाथ्य सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ श्री मान किशनपाल जी ने बताया की आज के दिन भारत के आजादी पर भारत को बाट दिया गया वाटवारे के नाम पर बहुत नरसंहार हुआ।आने वाली पीढ़ी के साथ-साथ समाज के लोगों को इसकी याद दिलाने की आवश्यकता है, 15 अगस्त को हमें आजादी मिली और वर्षों की परतंत्रता की रात समाप्त हो गयी. किन्तु स्वातंत्र्य के आनंद के साथ-साथ मातृभूमि के विभाजन का गहरा घाव भी सहन करना पड़ा. 1947 का विभाजन पहला और अन्तिम विभाजन नहीं है. भारत की सीमाओं का संकुचन उसके काफी पहले शुरू हो चुका था. . हिमालय की गोद में बसे नेपाल, भूटान आदि जनपद अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण मुग़ल विजय से बच गये. अपनी सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा के लिये उन्होंने राजनीतिक स्वतंत्रता का मार्ग अपनाया पर अब वह राजनीतिक स्वतंत्रता संस्कृति पर हावी हो गयी है. भाईसाहब ने बांग्लादेश के उप्पर कहा जिस प्रकार वहां पर अल्पसंख्यक समाज पर मंदिरो पर अत्याचार किया गया वहां पर सभी अल्पसंख्यक समाज को संगठित रहने की बात बताई भाईसाहब ने बताया जिस प्रकार हिन्दुओं पर अत्याचार हुए वो बहुत दर्दनीय है। इस कार्यक्रम मे विभाग सेवा प्रमुख श्री सरवचन जी, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख श्री बाबा मुकुट लाल जी,माननीय सह नगर संघचालक श्री मान सामर्थ्य जी, नगर कार्यवाह राजू जी, सह नगर कार्यवाह सुदर्शन जी, पृथ्वी जी, शिवम जी, पवन जी, सोनू जी, कुशल जी, दीपक जी और समस्त स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे