प्रतिभा कि नहीं तलाशने वालों की कमी है-विपिन शिशौदिया

 

रबूपुरा। टी एस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित ग्रेटर नोएडा मिस्टर एंड मिस मॉडलिंग व डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध कलाकार सिंगर तनु शर्मा,भव्या शर्मा,विकास नागर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। डांस निर्णायक के रूप में आकाश चौहान,अंकित सैनी,संजना कोहली ने संयुक्त रूप से किया उधर मॉडलिंग निर्णायक के रूप में तनु शर्मा,भव्या शर्मा,माही गौतम,मैक्स त्यागी,शुभी अग्रवाल ने किया। खुर्जा नगर का होम फिल्म प्रोडक्शन इको फिल्म प्रोडक्शन नेम कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया । चेयरमैन वे अभिनेता विपिन सिसोदिया ने कहां की क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं प्रतिभा को तलाशने वालों की कमी है और कहा कि इस कार्य को इको फिल्म प्रोडक्शन बहुत मेहनत के साथ क्षेत्र के कोने-कोने से बच्चों को प्रोडक्शन में मौका दे रहे हैं। साथी टी एस प्रोडक्शन की चेयरमैन तनु शर्मा ने बताया ऐसे प्रोग्राम करने से क्षेत्र की प्रतिभा एक मंच पर एकत्रित होती है। उधर कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर सलमान राजपूत ने बताया कि रूपरा क्षेत्र में ऐसा प्रोग्राम पहली बार हुआ है जिसमें बच्चों ने अधिक से अधिक मात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया और आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वीआईपी गेस्ट के रूप में बिल्लू भाटी, लेखक आशु गुर्जर अभिनेत्री अंशिका तेवतिया,लेखक डीटी फुलपुरिया,कास्टिंग डायरेक्टर राज खन्ना,दीया राजपूत,जुबेर भाटी,वीरेंद्र प्रताप सिंह,गीता भाटी हिमांशी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।