बुलंदशहर खुर्जा

श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर पर रविवार को वार्षिक साधारण सभा का आयोजन श्री नवदुर्गा समिति रजिस्टर्ड खुर्जा द्वारा किया गया।सभा में मंदिर कमेटी के आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल ने गत सभा की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसकी सभी सदस्यों द्वारा पुष्टि की गई तत्पश्चात बताया गया की मंदिर कमेटी पर 2 वर्ष के लिए प्रधान की नियुक्ति होती है, तत्पश्चात नए प्रधान को आगामी 2 वर्षों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है इसी क्रम में पिछले 2 वर्षों से चले आ रहे प्रधान सतीश चंद्र शर्मा का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंदिर कमेटी के नए प्रधान के रूप में संजय वर्मा को आगामी 2 वर्ष के लिए कार्यभार सौंपा गया। इस कार्यवाही को मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा संपन्न कराई गई। इस दौरान कमेटी के पूर्व प्रधान सतीश चंद शर्मा द्वारा कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। वही नवनिर्वाचित प्रधान संजय वर्मा द्वारा आगामी 2 वर्ष में मंदिर पर कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। कोषाध्यक्ष अजय कुमार गर्ग एड्वोकेट ने वर्ष २०२२ का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल द्वारा वर्ष 2023 में मंदिर पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनों को कराई गई सभा में अनेक सदस्य मौजूद रहे।