बुलंदशहर खुर्जा
सेवा समिति (पंजीकृत) खुर्जा की एक साधारण सभा श्री नारायण समाचार पत्रालय में हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता महेश भार्गव ने तथा संचालन एडवोकेट राजेश शर्मा ने किया। आय-व्यय का ब्यौरा नरेंद्र कुमार गौतम ने पढ़कर सुनाया।
महेश भार्गव ने कहा कि सेवा समिति 1918 से समाज की अविरल सेवा कर रही है। लेकिन आज तक इसका अपना कोई भवन नहीं है। जुलाई माह में 100 गज जगह चंद्रलोक कॉलोनी में 20 फुटा रोड पर सेवा समिति के नाम रजिस्ट्री होनी तय है। जिसमें डॉक्टर मोहनलाल ने रुपए 51000/ अपने जीवन काल में भवन हेतु दे दिए थे। तदुपरांत रुपए 11,000 डीसी गुप्ता कांटे वालों ने भवन के लिए दिए थे।
अब रुपए 11000 पंकज गुप्ता ने, रुपए 11000 गौरव सिंघल ने, रुपए 11000 कुलदीप शर्मा ने तथा रु 5000 अजमेर सिंह वालिया ने, रु 5000 अखिलेश वाष्णेय वैध ने रुपए 2100 महेश भार्गव ने, नरेंद्र अवस्थी ने, टीसी गॉड़ ने , प्रिया दर्शन भारद्वाज ने, अजय कुमार सर्राफ ने, सुशील प्रकाश अग्रवाल ने भवन निर्माण हेतु दिए।
राजेश शर्मा advocate ने बताया कि सभी दानदाता पुण्य के भागी हैं। इस अवसर पर कई दानदाताओं ने सहयोग राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डीसी गुप्ता ने बताया कि सेवा समिति ने करोना काल में भी अन्न, वस्त्र, घी तेल मसाले सब्जी आदि का वितरण जरूरतमंदों में किया । समय-समय पर वैक्सिन के कैंप लगवाए। जरूरतमंदों को साइकिल, ट्राई साइकिल, सिलाई की मशीन, बर्तन आदि दिए गए। गर्मियों में जगह जगह ठंडे पानी की प्याऊ लगवाईं तथा निर्जला एकादशी के पर्व पर ठंडे शरबत, दूध, फल पंखे आदि का वितरण किया गया। सेवा समिति एक अराजनीतिक समिति है जो समय समय पर जरूरतमंदों की सेवा करने में सदैव अग्रणी रहती है।
इस अवसर पर विनोद कुमार शुक्ला, केहर सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह, कैप्टन देवेंद्र कुमार गौड़, संजय कुमार गुप्ता, दुष्यंत मोहन अग्रवाल, चेतन प्रकाश शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, निमिष कुमार गर्ग, महेश भार्गव, डीसी गुप्ता कांटे वाले, एन के गौतम, तिलोक चंद गॉड़, अनिल गुप्ता, पराग नगाइच, राजीव त्यागी, सत्येंद्र पाल सिंह, नरेंद्र कुमार वशिष्ठ, पंकज गुप्ता, कृष्ण गोपाल गिरी, प्रियदर्शन भारद्वाज, अनिल शर्मा, सतीश कुमार एडवोकेट, योगेश वर्मा, सुशील प्रकाश, अखिलेश वैद्य जी, भुवनेश्वर उपाध्याय, विनोद कुमार खन्ना आदि उपस्थित रहे।
