होम बेस्ड एजुकेशन किट बाटी।

 

खुर्जा। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत (सीपी एमआर) बच्चों के होम बेस्ड एजुकेशन को सुगम्य बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कैंपस में स्थित लाल बहादुर शास्त्री उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) में खंड शिक्षा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में स्पेशल एजुकेटर उमेशचन्द्र,राजनीश कुमार, राजनाथ एवं विद्यालय के नोडल शिक्षिका सुल्ताना एवं सहायक शिक्षिका राधा वर्मा तथा अभिभावकों की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चे सिद्धार्थ,मनीषा गौतम,लाल बहादुर शास्त्री उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं जीशान प्राथमिक विद्यालय नंबर 14 तथा निखिल शर्मा नंबर प्राथमिक विद्यालय नंबर16 को

होम बेस्ड एजुकेशन किट उपलब्ध कराई गई किट में विभिन्न प्रकार के चार्ट, किचन सेट टॉयज, लाइट्स कार ,बांसुरी फ्लैशकार्ड्स ,पेंसिल ,रबर ,पुस्तक एवं प्रिंटेड इन लार्ज बुक स्माइली बाल अल्फावेट कुल 16 संसाधन बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराएं,समेकित शिक्षा का मुख्य उद्देश्य यही है कि अक्षम पढ़ेंगे,सक्षम बनेगे,सामान्य और दिव्यांग बच्चों को एक साथ समावेशी शिक्षा प्रदान करना समेकित शिक्षा का मुख्य उद्देश्यहैं।