जनपद अलीगढ़ में कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की तैयारियां जोरों पर है हर कोई इसे पहले लगवाना चाहता है । ऐसे में सरकार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है । वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी । सरकार खुद एक-एक वैक्सीन का हिसाब रखेगी इसलिए वैक्सीन के भंडारण से लेकर वितरण परिवहन व लगाने तक की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों जिला स्तरीय अस्पताल, 13 सीएचसी, 18 अर्बन पीएचसी व दो अन्य स्थानों पर स्थानों पर बूथ बनाए जाएंगे । जहां पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था होगी प्रत्येक बूथ की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी । सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे । जैसे ही किसी भी हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगेगी, उसका डेटा कोविंड पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा । जिले से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक सभी को एक-एक व्यक्ति के बारे में पता रहेगा, निगरानी के लिए बूथ, ब्लॉक का मुख्यालय पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगेे, सरकारी व निजी अस्पतालों को इस अभियान में विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी ।

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि जनपद में वैक्सीन कोल्ड चेन तैयार है । करीब 75 सरकारी अस्पताल, 424 नर्सिंग होम, अस्पताल, लैब एवं जांच केंद्र आदि पंजीकृत हैं । 559 की सूची तैयार हो चुकी है । 6395 भण्डारण की क्षमता वैक्सीन की है, सरकारी एवं वैकटीनेटरो की सूची तैयार हो चुकी है । 808 वैकसीनेटर है, सरकारी व प्राइवेट मिलाकर जनपद स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है अथवा सभी ब्लाकों पर फ्रंटलाइन वर्करों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है ।

 

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने बताया कि हेल्थ वर्कर का सबसे पहले वैक्सीनेशन होगा, जिनकी संख्या 13,420 से अधिक है, उसके बाद फ्रंटलाइन के लोगों व बुजुर्गों को वैक्सीन लगेगी ।