बुलंदशहर खुर्जा 09-09-20 की रात्रि में स्वाट टीम व थाना खुर्जा देहात पुलिस तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कुख्यात पुरस्कार घोषित बदमाश ग्राम हजरतपुर के पास शहजाद टायर हाउस की दुकान पर किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से खड़ा है। इस सूचना पर तत्काल दोनों टीमें संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अलग-अलग दिशाओं से शहजाद टायर हाउस की तरफ पहुंची। जहां पर उक्त बदमाश मय बाइक सहित खड़ा था, की घेराबंदी की गई तथा बदमाश खुद को पुलिस से घिरता देख अपनी मोटर साइकिल को ग्राम हजरतपुर के जंगल में मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीमों द्वारा बदमाश की घेराबंदी की गई जिस पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान विकास पुत्र महेन्द्र निवासी सोखना राजेन्द्र कॉलोनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी धरपा में भर्ती कराया गया है। बदमाश विकास जनपद बुलन्दशहर का टॉप-10 अपराधी एवं शातिर किस्म का डकैत/लुटेरा है जिसके द्वारा पूर्व में बुलंदशहर एवं अलीगढ़ क्षेत्रो में डकैती/लूट जैसी कई घटनाएं कारित की गई है, जो थाना खुर्जा देहात पर पंजीकृत मुअसं-188/19 धारा 395,412 भादवि में दिनांक 16.07.19 (करीब 14 माह) से वांछित चल रहा था जिस पर 25,000 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित हैं। मौके से अवैध असलहा मय कारतूस व बाइक बरामद किये गये है। अभियुक्त विकास के विरुद्ध जनपद बुलंदशहर व अलीगढ़ में डकैती/लूट जैसे संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
#बरामदगी-
1- 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व एक खोखा कारतूस
2- 01 हीरो होण्डा स्पलेण्डर बाइक बिना नम्बर।
स्वाट टीम व थाना खुर्जा देहात पुलिस से कुख्यात बदमाश से हुई मुठभेड़ ₹25000 का टॉप 10 बदमाश गिरफ्तार।
