एचएमआईएस रिपोर्ट व रिकॉर्ड रखने में 17 डाटा एंट्री ऑपरेटर की रही अहम भूमिका : डॉ. एमके माथुर

 

अलीगढ़, जनपद में शनिवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में ब्लॉक स्तरीय 17 डाटा एंट्री ऑपरेटर को डाटा की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर कामयाबी के गुर सिखाए गए । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर द्वारा रिकॉर्ड रिपोर्ट संबंधित तकनीकी बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया । अंत में प्रशिक्षण का समापन किया गया ।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण के आरंभ में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने कहा कि टीकाकरण के जरिए लाभार्थियों तक सुविधाएं पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है । इसके साथ ही रिपोर्ट, रिकॉर्ड की कार्यवाही भी आवश्यक है । जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर की भूमिका अहम होती है ।

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर और डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता ने प्रशिक्षण की उपयोगिता और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।

 

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने बताया कि यदि इस प्रशिक्षण के माध्यम से जिले में अलीगढ़ अग्रणी पंक्ति में आने का प्रयास करेगा और डाटा को निश्चित रूप से सफल होगा ।

 

आर.आई.पी.सी.सी.एच.ए.आई विजय गर्ग ने डाटा हैण्डलर के क्रम व प्रसार के बारे में विस्तार पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया गया । चाई संस्था के राज्य मंडलीय अधिकारी फैजान अली ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किये गए प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डाटा में आने वाले त्रुटियों व उनको दूर करने के उपाय बताये गये ।

 

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एआरओ खुशी राम व एमएस वर्मा, यूनिसेफ के डीएमसी आरिफ अली ने डाटा सिस्टम को सुदृढ़ और एडवांस बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी । यहां समस्त ब्लाक के डाटा एंट्री ऑपरेटर व यूएनडीपी से वीसीसीएम रविन्द्र शर्मा व जेएसआई से विवेक कुमार एवं चाई संस्था के आर.आई.सी.सी विजय गर्ग आदि अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।