उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा बुलंदशहर खुर्जा प्राधिकरण।
आपको बता दें योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भू माफिया वह अवैध निर्माण पर पूरी तरह लगा रखा है रोक लेकिन वही बुलंदशहर खुर्जा प्राधिकरण के आला अधिकारी अपनी सांठगांठ कर सीएम के आदेशों को नजरअंदाज कर करवा रहा अवैध निर्माण। अवैध निर्माण करवाने से सरकार को हो रहे हैं लाखों रुपए की राजस्व की हानि। खुर्जा प्राधिकरण की मिलीभगत से खुर्जा में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गई है कहीं पर बन रहे बिना परमिशन व नक्शे के मार्केट। तो कहीं पर कट रही अवैध कॉलोनियां एवं अवैध मार्केट ओंर मकानों का निर्माण। क्या अधिकारी अपनी नौकरी बचाने के लिए इन अवैध निर्माणों पर चलाएगा बुलडोजर या करता रहेगा मनमानी। ब्यूरो रिपोर्ट किशन जैन

You missed