विंदिया पंडित किन्नर नहीं बल्कि शातिर अपराधी इश्तियाक अली *बलात्कारी इश्तियाक अली बना तथाकथित किन्नर विदिंया पंडित*
*अब तक जिले के दर्जनों हिंदू परिवारों से मारपीट कर जबरजस्ती वसूले लाखों रुपए*
रमेश श्रीवास्तव।
प्रतापगढ़
जनपद के मांधाता थाना क्षेत्र छितपालगढ़ मे किन्नर बनकर बैठा हुआ है शातिर अपराधी
इश्तियाक अली, जिसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे गैर जनपदों मे दर्ज है। यह वांछित अपराधी प्रशासन को चकमा देकर अपने को किन्नर विंदिया पंडित बनकर अपना अपराध का साम्राज्य स्थापित कर जनपद में अब तक दर्जनों हिंदू परिवारों से मारपीट कर तथाकथित किन्नर का चोला पहनकर लाखों रुपए की वसूली कर रहा है जिसकी कई बार लोगों ने विभिन्न थानों पर इस तथाकथित बलात्कारी अपराधी की शिकायत भी दर्ज कराई परंतु पुलिस महकमा इस अपराधी की तह तक जाना और उस पर कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है। नतीजा यह रहा कि यह अपराधी अब तक किये गये सारे अपराधो पर पर्दा डालते हुए निरंतर अपने आपराधिक साम्राज्य को बढ़ा रहा है जबकि लोगों का कहना है कि यह गांव लंभुआ जिला सुलतानपुर का रहने वाला है और इसका वास्तविक नाम इश्तियाक अली है। यह जनपद सुल्तानपुर मे रेप केस का मुलजिम है सूत्रों की माने तो यह जनपद सुल्तानपुर से भागकर प्रतापगढ़ के उड़ाईयाडीह थाना पट्टी में शरण ली जब धीरे-धीरे इसकी करतूतों का पता स्थानीय लोगों को मालूम हुई तो यह अपना स्थान बदलकर थाना मांधाता के छितपालगढ़ में अपना नाम इश्तियाक अली से बदलकर विंदिया पंडित रखकर तथाकथित किन्नर का रूप धारण कर अपना आपराधिक साम्राज्य धड़ल्ले से चला रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस शातिर अपराधी की तह तक जांच करे तो इसके तार कई शहरों के शातिर अपराधियों तक जुड़े होने से इंनकार नहीं किया जा सकता। इस तथाकथित किन्नर के ऊपर शासन प्रशासन तत्काल शीघ्र कार्यवाही नहीं करता तो स्थानीय लोग शासन प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । इस सम्बन्ध मे फूलचंद्र पटेल ने मऊआईमा थाने मे इस किन्नर के खिलाफ मारपीट की एक तहरीर देकर उचित कार्यवाई करने की मांग किया है। जब से इस किन्नर के खिलाफ तहरीर पड़ी है तब से यह किन्नर अपने साथियो के साथ कई बार हथियारों के साथ फूलचंद्र एवं उनके परिवार को धमका भी चुका है। यह परिवार इतना ज्यादा डरा हुआ है कि मिडिया से भी दिन के उजाले मे नहीं बल्कि रात के अंधेरे मे बात करने को तैयार हुआ। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारिओ से उक्त अपराधी किन्नर के खिलाफ उचित जाँच करते हुए अपने परिवार के जानमाल की रक्षा की मांग किया है। इस सम्बन्ध मे मानवाधिकार संगठन से जुड़े लोग भी पुलिस अधिकारिओ को पत्र लिख कर अपराधी किन्नर के खिलाफ उचित कार्यवाई करते हुए भुक्तभोगी परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।