भारतीय जनता पार्टी के प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने संसद में प्रतापगढ़ से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-231 रायबरेली से प्रतापगढ़- बादशाहपुर तक नीलगाय प्रभावित क्षेत्र बताते हुए सड़क मार्ग से होकर गुजरने वाली गाड़ियों के सामने नीलगायों के आ जाने से भीषण दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राजमार्ग पर सर्विस रोड, डिवाइडर और सड़क के किनारे बाड़ लगाने की मांग किया। सांसद संगम लाल गुप्ता ने इसी के साथ प्रतापगढ़ नगर मुख्यालय के चौक घंटाघर से जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे अंडर ग्राउंड ब्रिज के निर्माण हेतु भूतल मंत्रालय से मांग किया। सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा संसद में उठाई गई जनसमस्याओं के निराकरण से निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उक्त जानकारी सांसद संगम लाल गुप्ता ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है।

हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव