समाजसेवी शुभम चौधरी 1 किलो मीटर से अधिक लंबे जाम में फसी एंबुलेंस अपने साथियों के साथ जद्दोजहद कर सकुशल निकवाई

यह भी पढ़ें:

ग्वालियर। आज ग्वालियर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होने आए देश के गृहमंत्री अमित शाह के काफिले के लिए रोके गए ट्रैफिक में मेला ग्राउंड रोड पर गंभीर हालत की अवस्था की महिला मरीज की 1 किलो मीटर से अधिक लंबे जाम में फसी एंबुलेंस समाजसेवी शुभम चौधरी ने अपने साथियों व ग्वालियर के संवेदनशील राहगीर के सहयोग से जद्दोजहद कर सकुशल निकवाई। जब श्री चौधरी ने मानवता का हवाला देते हुए ग्वालियर के राहगीरों से एंबुलेंस निकलबाने में सहयोग करने का अनुरोध किया तो 1 किलो मीटर से अधिक लंबे जाम से फसी एंबुलेंस कब निकल गई पता नही चला। श्री शुभम चौधरी ने बताया एबुलेंस सकुशल निकलवाने में अंकित कुलश्रेष्ठ, सतीश जैन, अनिल व इशू सहित जाम में उपस्थित ग्वालियर के राहगीरों ने भी पूर्ण सहयोग किया। श्री चौधरी संघ के अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम में समिलित होने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय जा रहे थे। श्री चौधरी विभिन्न सामाजिक संस्था, समूह, संगठन से जुड़ कर समाजसेवा के कार्य में संलग्न है। वह जन सरोकार संघ के अध्यक्ष भी है। जन सरकार संघ समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रिण भूमिका निभा रहा है।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job