प्रतापगढ़।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पर सप्लाई इंस्पेक्टर को धमकाने का मामला दर्ज।
सरकारी कामकाज में बाधा, गाली -गलौज और धमकी देने की एफआईआर दर्ज।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर शिव कुमार मिश्र को सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने कथित रूप से फोन पर धमकाया?
कुंडा क्षेत्र के मऊदारा गांव के राजाराम का कोटा सस्पेंड होने पर सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ को आया गुस्सा।
करीबी कोटेदार के पक्ष में सप्लाई इंस्पेक्टर को सपा जिलाध्यक्ष ने दी कथित रूप से धमकी।
कोटा ससपेंड होने के बाद ई मशीन और जरूरी अभिलेख अटैच कोटेदार को न देने पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने कार्यवाही की कही थी बात।
करेंटी गांव में अटैच हुआ है मऊदारा गांव का कोटा।
कुंडा कोतवाली में दर्ज हुई सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के खिलाफ एफआईआर।
सप्लाई इंस्पेक्टर को धमकाने के मामले को लेकर कुंडा तहसील के कोटेदारों में आक्रोश। कोटेदारों ने की कार्रवाई की मांग। प्रकरण को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म।
हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव
