सपा के हर बूथ पर होंगे 10 यूथ :वीर सिंह यादव

 

 

 

एनएच प्लाजा खुर्जा में सेक्टर प्रभारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वीर सिंह यादव बूथ कमेटी गौतमबुधनगर लोकसभा प्रभारी रहे वीर सिंह यादव ने सेक्टर प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा इस बार लोकसभा चुनाव में सपा का लक्ष्य हर बूथ पर 10 यूथ का रहेगा, वही वशिष्ठ अतिथि रहे सपा जिला अध्यक्ष , मतलूब अली ने कहा कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें इसी साल हो सकते हैं लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बंसी सिंह पहाड़िया ने कहा हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है वही खुर्जा विधानसभा अध्यक्ष ओम राज सिंह चौहान व नगर अध्यक्ष हाजी यासीन कुरेशी ने भरोसा दिलाया हम वह हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह पार्टी के लिए समर्पित हैं वे इस बार गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र सपा प्रत्याशी के लिए तन मन धन से काम करेंगे इस मौके पर, खुर्जा विधानसभा के सभी सेक्टर प्रभारियों के साथ बुलंदशहर से चलकर आए हाजी अख्तर कासिम प्रधान बुलंदशहर नगर अध्यक्ष जर्रार खान, आसिफ जमाली पूर्व राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा वरिष्ठ नेता रोहित यादव पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी शहजाद चौधरी पूर्व नगर अध्यक्ष आसिफ कुरेशी हबीबुर्रहमान सुफियान नंबरदार मौसम मेवाती सोनू सैनी मनोज पंडित इरफान अंसारी प्रेमपाल यादव हेमंत राघव ताहिर सोलंकी इमरान अल्वी आकाश सोलंकी फहीम हसन डॉ मुकेश कुमार कमल गुप्ता जी शाहिद उर्फ इन्नी संजीव पहाड़िया कुर्बान अंसारी अकरम भाटी आफताब खान शानू ठाकुर सावेज मौसम पांडे फरमान पांडे आदि शामिल रहे मीटिंग में मौजूद सभी लोगों का नगर अध्यक्ष हाजी यासीन कुरैशी ने आभार व्यक्त किया।