पिता ने लगाया हत्या का आरोप –

सुलतानपुर – बुधवार की सायं लगभग सात बजे थाना क्षेत्र कूरेभार के इरूल गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के भीतर फंदे से लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव बिच्छेदन गृह सुलतानपुर भेज दिया।

सीमा 25 वर्ष पत्नी अमरजीत निवासी इरुल का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला, जिससे क्षेत्र में तरह तरह की बातें हो रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ मृतका के पिता ने हत्या कर फंदे से लटकाने की बात कही है।

छंगू निवासी किशनपुर थाना जयसिंहपुर ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर बताया है कि, मेरी बेटी की शादी अभी दो वर्ष पहले अमरजीत पुत्र सुंदर निवासी डिहवा इरुल के साथ हुई थी। जब से सीमा ससुराल गयी तब से ससुराल वालों ने दहेज के लेनदेन को लेकर आये दिन मार पीट करते रहते थे। इन लोगों ने मिलकर हमारी बेटी की हत्या कर फंदे से लटका दिया। यही नहीं काफी समय बीतने के बाद भी इन लोगों ने मुझे कोई जानकारी नहीं दी। हमे इस घटना की जानकारी हमारी बड़ी बेटी से हुई, बताते चलें मृतका की गोद में नव माह का बच्चा भी था।

इस बाबत बात करने पर थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई का पता चल सकेगा।