बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश। किशन जैन।
खुरजा बुलन्दशहर हाइवे पर धरपा के पास श्री मेढ राजपूत स्वर्णकार समाज समिति खुर्जा के कावड़ शिविर का शुभारम्भ हो गया। समिति से जुड़े हैप्पी वर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ उपजिला अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष अंजना भगवान का सिंघल ने फीता काटकर किया। उसके बाद शिविर में कावड़ियों की सेवा प्रारम्भ कर दी हैं। समिति के विकाश वर्मा ने बताया कि शिविर में कावड़ियों के रहने, खाने और चिकित्सा की सभी व्यवस्था पूरी कर ली है। समिति के सभी सदस्य तन, मन, धन से कावड़ियों की सेवा कर रहे है। समिति के शेखर वर्मा ने बताया कि शिविर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। शिविर में कावड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी। शिविर संचालन में रवि सोनी, दिनेश पंडित, राम दिवाकर और समाज के गणमन लोगों की उपस्थित रही। बहुत सुंदर आयोजन के लिए एसडीएम दुर्गेश कुमार सिंह ने कमेटी का धन्यवाद दिया। खुर्जा नगर पालिका के अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल ने कहा कहीं भी हमारी जरूरत होगी तो हमारे सभी सदस्य हर संभव कार्य करने के लिए तैयार हैं, एवं कमेटी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मौजूद रामकृष्ण वर्मा, रवि वर्मा (हैप्पी), शैलेंद्र सिंह वर्मा, राकेश वर्मा, बबली वर्मा, शरद वर्मा, अजय वर्मा, अमित वर्मा, वासु वर्मा, सनी वर्मा, योगेश वर्मा, सुदेश वर्मा, सौरभ आदि सहित अनेकों लोग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।