बुलंदशहर खुर्जा। खुर्जा थाना प्रभारी रवि रतन सिंह ने शहर में किया पैदल गस्त।

थाना प्रभारी के पैदल ग्रस्त से असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप।

आज इसी क्रम में कोतवाली खुर्जा नगर से सीओ वरुण कुमार के निर्देशानुसार SHO रवि रतन सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर इमाम जैदी, इंस्पेक्टर मनोज त्यागी, साथ में SI रिशिपाल सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली नगर से जेवर अड्डा चौराहा, गांधी रोड, कबाड़ी बाजार, बिंदा वाला चौक, मुगलपुरा, कसाई पाड़ा, तरिनान ,बड़ा मोहल्ला होते हुए कोतवाली नगर तक पैदल ग्रस्त किया। रास्ते में संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग करते नजर आए, साथ में चल रहे चौकी इंचार्ज ऋषिपाल ने तीन सवारी बैठे दो पहिया वाहनों के भी चालान काटे।

इस पैदल ग्रस्त से शहर के शरारती तत्वों में मचा हड़कंप। शहर कोतवाल का धीरे-धीरे बढ़ रहा खौफ।

 

किशन जैन