प्रतापगढ़ । राष्ट्र में कॅरोना संक्रमण के संकट काल से निपटने के लिए जन-जन में परोपकार की भावना संचारित हो इस पुण्य विचार को आत्मसात करते हुए संगम यूथ फाउंडेशन के लोकप्रिय जनसेवी अध्यक्ष आदरणीय दिनेश कुमार गुप्ता जी के आवाह्न पर आज व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कर राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान दानवीर पूज्य भामाशाह जी की जयंती पर उन्हें सम्मानित श्रद्धाजंली अर्पित की गई।
संगम यूथ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष व प्रतापगढ़ सांसद प्रतिनिधि मान्धाता ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्य शिरोमणि राष्ट्रप्रेमी महादानी भामाशाह जी के जयन्ती अवसर पर आदरणीय अध्यक्ष श्री दिनेश भइया जी के आवाह्न पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया और परोपकार को प्रेरित करने वाले इस महाअभियान में संगम यूथ फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी सहित सेवाव्रती कार्यकर्ताओं ने अपने अपने निज निवास के समीप न्यूनतम 1 फलदार अथवा छायादार वृक्ष रोपित किया। वृक्षारोपण के इस आयोजन में न सिर्फ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की अपितु समाज हित मे निःस्वार्थ भाव से रुचि रखने वाली जनपद की गणमान्य जनता ने भी इस मुहिम को सफल बनाने में स्वेच्छा से योगदान किया।
दानवीर भामाशाह जी की जयंती अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण आयोजन में जनपद के सदर, विश्वनाथगंज, पट्टी, रानीगंज विधानसभा सहित जनपद के सभी ग्रामसभाओं के जनसेवी नागरिकों ने अपने निवास स्थल के समीप वृक्ष लगाकर दानवीर भामाशाह के परोपकारी जीवन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । संगम यूथ फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित इस आयोजन में भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष आनन्द सिंह शिल्पी एवं अनुभव शुक्ला ने भी फलदार वृक्ष लगाकर राष्ट्र ऋषि श्रध्देय भामाशाह जी को अपनी श्रद्धाजंलि दी । भामाशाह जी की जयंती अवसर पर सम्पूर्ण जनपद में लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और उसके यथोचित संरक्षण का संकल्प लिया गया। संगम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता जी ने वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर आयोजन को सफल बनाने हेतु फाउंडेशन के उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि प्रतापगढ़ अभिषेक भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष आनन्द सिंह शिल्पी व अनुभव शुक्ला सहित फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित जनपद के समस्त नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
