khurja navdurga

राधाष्टमी पर माता रानी को सवामनी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया

खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर पर राधा अष्टमी के मौके पर प्रातः 7:30 बजे माता रानी का हवन हुआ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री नंदकिशोर शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन संपन्न कराया गया मंदिर सचिव रोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हर अष्टमी को माता रानी को सवा मनी सूजी के हलवे का भोग लगाकर उसका प्रसाद भक्तों में वितरित कराया जाता है राधा अष्टमी पर माता रानी को सवामणी हलवे का भोग लगाया गया और उसका प्रसाद दिन भर भक्तों में वितरित किया गया इस दौरान मंदिर मैनेजर आनंद स्वरूप गोविल के अलावा अनेक सदस्य वह मंदिर कर्मचारी मौजूद रहे