ग्वालियर। दक्षिण विधानसभा के वार्ड 52 में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का स्वागत युवा नेता शुभम चौधरी के नेतृत्व में उनके निज निवास पर किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष कनवर मंगलानी, रामेश्वर भदौरिया, सुधीर कुशवाह, महेश जयसवाल, जिला मंत्री शर्मिला कुशवाह, शैली शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी मुरारीलाल मित्तल, ग्रामीण मीडिया प्रभारी जिनेंद्र किरार का स्वागत शुभम चौधरी, अरुण चौहान, नरोत्तम जादौन, जनवेद चौरसिया, ममता आर्य, कांति गोस्वामी, रानी गौड, देवकरण राजपूत, आदित्य भदौरिया, परख चौरसिया, पवन उपाध्याय, अमर गोस्वामी, महिपत गुर्जर, राजू चौधरी, प्रमोद कटारे, भूरा रावत, हरेंद्र आर्य, लक्ष्मण राणा, अमन कुलश्रेष्ठ, पवन राणा, राधेश्याम कुलश्रेष्ठ, सतीश सिकरवार, देवेश शर्मा, आनंद नेगी, सियाराम गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया।

कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शुभम चौधरी और उनकी टीम व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया और पार्टी की रीति-नीति पर चलकर नवनियुक्त कार्यकारिणी पार्टी को और मजबूती प्रदान करेगी ऐसा आव्हान किया।