उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक जोड़े का दाम्पत्य जीवन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. युवक देवेंद्र ने अपनी मंगेतर ज्योति पर पहले तो चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया, फिर उसके बाद ज्योति की चुनरी से अपने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें:

हमीरपुर जिले के मझगवां थाने के इटौरा गांव की निवासी 19 वर्षीय ज्योति की शादी जालौन जिले के 22 वर्षीय युवक देवेंद्र से तीन साल पहले तय हुई थी. ज्योति के माता-पिता ईंट के भट्टे पर काम करते है और ज्योति अपने दादा के साथ इटौरा गांव में रहती है.

देवेंद्र, बुधवार की शाम करीब 4 बजे मंगेतर ज्योति से मिलने इटौरा आया था. उस वक्त ज्योति अपनी सहेली सरोज के साथ खेत पर गयी थी. देवेंद्र खेत पर गया तो वहां उसमें और ज्योति में किसी बात पर विवाद हो गया. इसके बाद देवेंद्र ने ज्योति पर चाकू से हमला किया और खुद उसकी चुनरी से फंदा लगाकर बबूल के पेड़ से लटक गया.

घटना के वक्त मंगेतर की सहेली सरोज वहीं मौजूद थी. जब सरोज ज्योति पर हुए चाकू के वार से उसे बचाने गयी तो देवेंद्र ने उस पर भी चाकू से वार कर घायल कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ज्योति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. हालत नाजुक होने पर बाद में झांसी रेफर कर दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. ज्योति के ताऊ बृज मोहन ने बताया कि ज्योति रोज की तरह जानवरों के लिए चारा लाने खेत पर गयी थी. इस बीच ये घटना कैसे हुई उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

हमीरपुर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि युवक ने अपनी होने वाली पत्नी को जान से मारने की नीयत से चाकू से ताबड़तोड़ वार किये और खुद भी फांसी लगा ली. ।

हमारे संवाददाता

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job