बुलंदशहर

आज दिनांक 19 अक्टूबर 23 को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर उत्तर प्रदेश प्रभारी सूबे सिंह डागर के आदेशनुसार कार्यवाहक जिलाध्यक्ष चाचा बुधपाल सिंह की अध्यक्षता में गन्ने का रेट बढ़ाने और चीनी मीलों पर बकाया भुगतान कराने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय बुलंदशहर को सौंपा गया ।बीते वर्षों में सरकार ने गन्ने का रेट नहीं बढ़ेगा गया जबकि चीनी अच्छे रेट पर बिक रही है इसलिए गन्ने का भाव 450 रुपए प्रीति क्विंटल किया जाना चाहिए , गन्ना कानून के मुताबिक गन्ने का भुगतान 14 दिन में किया जाय, जिस किसी भी चीनी मिल के पास पिछले वर्षो का बकाया भुगतान है जल्द से जल्द दिलाया जाय, आपदा के कारण खराब हुईं फसलों का मुआवजा जल्द से जल्द दिलाया जाय अगर सरकार ने उपरोक्त मांगो पर गन्ने का रेट बढ़ाने और बकाया भुगतान न कराया तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी पूरे उत्तर प्रदेश में उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी साथ में मौजूद रहे प्रदेश कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष हबीब ठाकुर, जिला महामंत्री युवा रिजवान चौधरी , विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष लहीक खान , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर राशिद ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, असगर ठाकुर , ,इसराइल, दिलशाद , वाजीद, अन्य सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे