ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुआ हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम

खुर्जा। नगर के दाता राम चौराहा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हमारा आंगन हमारे बच्चे नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी श्रीमती लवि त्रिपाठी ने फीता काट व सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय शाहपुर कला के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की साथ ही शिक्षकों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई । प्राथमिक विद्यालय धराउँ के बच्चों ने जबरदस्त नाटक की प्रस्तुति की जिससे सभी का मन मोह लिया। उप जिलाधिकारी श्रीमती लवी त्रिपाठी ने कहा कि हमारे समाज में बहुत बुराइयां हैं अगर हम धीरे-धीरे कार्य करेंगे तो समाज की बुराइयां खत्म होंगी जब एक आदमी शिक्षित होता है तो एक व्यक्ति ही होता है जब लड़के को शिक्षित करेंगे तो समाज भी शिक्षित होगा नारी में बहुत ताकत होती है हर एक बच्चे के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा होती है उसकी प्रतिभा को पहचानने वाला चाहिए। एआरपी योगेश भाटी ने हमारी नई शिक्षा नीति में हमारा आंगन हमारे बच्चे एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की । खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने आए हुए सभी अतिथि गण व आंगनबाड़ी वह शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया और साथ ही अन्य कई विषय पर चर्चा भी की । और कहां की रखना है कदम तो आगे रख, पीछे खींचने के लिए तो लोग हैं ना । कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण सिंह,एडीओ पंचायत रमेश चंद शर्मा, डाइट मेंटर श्रीमती स्वीटी चौधरी, एआरपी भूपेंद्र दत्त शर्मा,हृदेश गुप्ता,भूपेंद्र शर्मा,मुनेश कुमार,मयंक आभा रानी शर्मा, जिज्ञासा धींगरा,राखी चौधरी,कुमारी, नीलम,शैली,दीपिका,सुशील सक्सेना,आशीष भारती,भास्कर रोहिल्ला,सुल्ताना,अमर सिंह, राहुल सैनी,आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।