बुलंदशहर जनपद से 09 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा ऐच्छिक/अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। साथ ही विदाई समारोह में उपस्थित सेवानिवृत्त होने पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की भी सराहना की गई। विदाई समारोह आयोजन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेन्द्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/लाइन्स श्री बजरंग बली चौरसिया एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री शंशाक सिंह भी उपस्थित रहें।

*सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के नाम-*

1- उ0नि0 ना0पु0 श्री हरिश्चन्द्र

2- उ0नि0 ना0पु0 श्री महाराज सिंह

3- उ0नि0 ना0पु0 श्री खलील उर रहमान खां

4- उ0नि0 ना0पु0 श्री ओमप्रकाश

5- उ0नि0 ना0पु0 श्री मामचन्द्र

6- मुख्य आरक्षी श्री पीतम सिंह

7- मुख्य आरक्षी श्री सत्यपाल सिंह

8- आरक्षी ना0पु0 श्री प्रमोद कुमार

9- फालवर श्रीमती सुधा देवी