शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर बुलंदशहर के प्रांगण में बाबा रामदेव के शिविर से आए हुए प्रशिक्षक श्री सोमेश योगी जी महाराज द्वारा मेडिटेशन योगासन और प्राणायाम के बारे में अवगत कराया। और इनके लाभ और इनकी आवश्यकता पर विशेष प्रकाश डालते हुए प्राणायाम और मेडिटेशन की बारीकियों के बारे में छात्र -छात्राओं को अभ्यास कराते हुए अवगत कराया। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक श्री चिंतामणि शर्मा के  प्रधानाचार्य शिल्पा शर्मा ,भानु प्रताप सिंह,खुशबू जडोंन, प्रियंका सोलंकी,विक्रांत सिंह आदि मौजूद रहे।।