उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिकंदराबाद में कार में ड्राईवर सहित तीन लोग घूम रहे थे। तभी एक कांस्टेबल ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद कांस्टेबल ने कार सवार लोगों को कोरोना के डर और इस दौरान अपनाए जाने वाली सवाधानियों के बारे में समझाई और उसके बाद तीनों लोगों को छोड़ दिया।

कांस्टेबल ने रोकी थी डीएम की गाड़ी-
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल को इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी लेकिन उस कार में जिले के डीएम बैठे हुए थे। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान डीएम अचानक निरीक्षण करने निकले थे। कांस्टेबल के रोकने और समझाने तक डीएम रविंद्र कुमार ने यह पता नहीं चलने दिया कि वह ही कार में बैठे हुए है।कांस्टेबल को मिला इनाम-
हालांकि कुछ समय बाद डीएम ने कांस्टेबल अरुण कुमार को लॉकडाउन के दौरान सही रूप से ड्यूटी करने के लिए प्रशंसा पत्र दिया और एएसपी ने उन्हें 2000 रुपये का इनाम भी दिया है।

यह समाचार 25 अप्रैल का है किशन कुमार जैन