बुलंदशहर

नवरात्रि पर्व के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न मंदिरों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। इसी क्रम में नवरात्रि के पहले दिन आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा नवशक्ति दुर्गा मंदिर खुर्जा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन भारी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु दर्शन/पूजन के लिए घरों से निकले हैं। मंदिरों पर उचित पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उक्त अवसर पर महिलाएं/बच्चियां भी दर्शन/पूजन के लिए आती हैं, उनके साथ किसी भी तरह की कोई छेड़खानी न हो। इसी उद्देश्य से मंदिरों पर पुलिस ड्यूटी की व्यवस्था की गई है तथा पूरे जनपद में एंटी रोमियो स्क्वायड टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले इलाके व मंदिरों के आस-पास इत्यादि स्थान जहां पर महिलाओं/बच्चियों का आवागमन हो रहा है, उक्त स्थानों पर व्यापक रूप से निरंतर भ्रमण, चेकिंग एवं गश्त करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।