Share on: WhatsApp Post navigation खुर्जा नगर पालिका के चेयरमैन पद का चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गेश गुप्ता पत्नी एडवोकेट रोहतास गुप्ता चुनाव निशान फरसा पर वोट देने की अपील की। वहीं शहर की कई दर्जन समाजों ने अपने समर्थन पत्र सौंपा। खुर्जा अग्रवाल समाज ने दुर्गेश गुप्ता को पूर्ण विश्वास दिलाया और कहा कि 2012, 2017 की स्थिति इस बार उलट जाएगी और कहा कि दुर्गेश गुप्ता ही खुर्जा चेयरमैन पद की शपथ ग्रहण करेगी। खुर्जा नगर पालिका चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी ने विशाल जनसमर्थन बाइक व पैदल रैली निकाली।