बुलंदशहर खुर्जा शहर में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

शहर में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से खुर्जा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया की अध्यक्षता में निकाले गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में सीओ क्राइम अजय कुमार , खुर्जा नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर और मखदूम गंज चौकी इंचार्ज धीरज कुमार सवाराम चौकी इंचार्ज रामकुमार शफाखाना चौकी इंचार्ज छैल बिहारी वा हेड कांस्टेबल आदि पुलिस बल के साथ थाने के पुलिस कर्मी मौजूद रहे । फ्लैग मार्च खुर्जा कोतवाली नगर से शुरू होकर जेवर अड्डा चौराहा , गांधी रोड , कबाड़ी बाजार , बिंदा वाला चौक, पुराना बाजार, मुगलपुरा, कसाई पाड़ा, चौहट्टा, तरीनान होते हुए बड़े मोहल्ला के रास्ते कोतवाली पर संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया ने धार्मिक स्थलों का भी निरीक्षण किया शहर में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार की शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस फ्लैग मार्च में खुर्जा कोतवाली नगर के सभी चौकियों के पुलिस कर्मी शामिल रहे। कुछ अराजक तत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है, कि अगर वह अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी दौरान शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें , पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। शहर वासियों को सुरक्षा के मद्देनजर शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।