बुलंदशहर खुर्जा नगर के अग्रवाल समाज ने मोहर्रम जुलूस पर फूल बरसा कर किया जोरदार स्वागत।

आपको बता दें खुर्जा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन एवं समाज के कुछ लोगों ने अग्रवाल धर्मशाला कबाड़ी बाजार पर पानी व कोलड्रिंक एवं फूल बरसा कर मोहर्रम के जुलूस का जोरदार स्वागत किया। इस स्वागत समारोह से समाज के कुछ लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने में आ रही है कि आज इस मोहर्रम के जुलूस में पहली बार खुर्जा में अग्रवाल समाज में स्टॉल लगाकर किसी मोहर्रम जुलूस का स्वागत किया। समाज के कुछ लोगों का कहना है की 2 महीने बाद नगर पालिका का चुनाव होना है, जिसकी वजह से यह चुनावी स्टंट किया गया। जबकि एक तरफ लोग मोहर्रम में मातम मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अग्रवाल समाज के कुछ लोग फूल बरसा कर उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं।