बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर इलाके मे जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ने राशन माफिया के गोदाम् से पकड़ा भारी मात्रा में राशन का चावल।

यह भी पढ़ें:

राशन माफिया अतुल गुप्ता के गोदाम से 864 कट्टे राशन के चावल पकड़ने से राशन माफियाओं में मचा हड़कंप।

सूत्रों की माने तो अरनिया इलाके में राशन माफिया अतुल गुप्ता का है एक गोदाम जिसको सरकारी गेहूं व चावल रखने के लिए किराए पर दे रखा है।

वही से होता है विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस गोरखधंधे का काला कारोबार।

खुर्जा कोतवाली नगर में बड़े पैमाने पर होता था राशन की कालाबाजारी का गोरखधंधा।

पहले भी पकड़ा जा चुका है इसी राशन माफिया का चावल।

पुलिस ने मौके से 466 कुंतल चावल एक केंटर,एक पिकअप गाड़ी,एक टेक्टर ट्राली बरामद

राशन माफिया मौके से फरार पुलिस तलाश में जुटी।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job