उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली नगर के मखदूम गंज चौकी क्षेत्र में हार्डवेयर कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण हुआ है, बताया जा रहा है कि सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए एक्टिवा पर सवार होकर पीड़ित व्यापारी राजकुमार घर से निकले थे NREC कॉलेज के निकट घात लगाए बैठे बदमाशों ने 70 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी राजकुमार का अपहरण कर लिया, और उनका एक्टिवा वही रास्ते में फेंक कर चले गए, सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पूरे घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है वही सूचना मिलने के बाद पूरे जनपद में सनसनी फैल गई है, आईजी मेरठ मंडल प्रवीण कुमार भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और और घटना की बारीकी से जांच में जुट गए तो वहीं स्थानीय पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है जो की जांच कर रही है, आपको बता दें कि थाना खुर्जा नगर इलाके क्षेत्र के मशहूर व्यापारी राजकुमार हार्डवेयर व टाइल्स के बड़े व्यापारी हैं और दिनदहाड़े अपहरण के बाद व्यापारियों में भय का माहौल है सुबह अपने घर से व्यापारी घूमने के लिए निकले थे लेकिन तभी बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया है, हालांकि जल्द पुलिस सकुशल व्यापारी राजकुमार को बरामद करने की बात कर रही है स्थानीय पुलिस तमाम सैकड़ों सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच कर रही है, और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का पुलिस दावा कर रही है, पूरे मामले में एसएसपी श्लोक कुमार सिंह का कहना है कि आज व्यापारी के अपहरण की थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी हैं, घटना की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा जनपद के साथ-साथ अन्य भी पड़ोसी जनपदों को सूचित कर दिया गया चेकिंग की जा रही है, बताया जा रहा है कि कार सवार अपहरणकर्ताओं ने घटना को अंजाम दिया है फिलहाल सभी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं और जल्द घटना का खुलासा होगा।
हमारे संवाददाता तुषार जैन
