बुलंदशहर
जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा तहसील खुर्जा में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं व गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से कॉवड यात्रा व ईद-उल-अजहा(बकरीद) पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने तथा शांति/कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर अपेक्षा की गयी कि पर्वों को आपसी सद्भाव, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर अपेक्षा की गई कि परंपरागत स्थानों पर ही कुर्बानी की जाए एवं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाए तथा कुर्बानी करते समय इस बात विशेष ध्यान रखें कि कुर्बानी खुले स्थान पर न हो और मांस को खुले में न ले जाए, न ही अवशेष खुले स्थान में डाले एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आहवान किया गया। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि इस ओर अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें। संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशों का अरक्षशः पालन कराते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिये गये।
