उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर स्थिति विजय बैनॅक्वेट हॉल में प्रदेश के तेजी से बडते हुए औद्योगिक समूह कनौडिया ग्रूप के सीमेंट प्रभाग की बीग सैम सीमेन्ट एवं ब्लू स्टार सीमेंन्ट के 400 से अधिक व्यवसायिक सहयोगियों का सम्मेलन आयोजन किया गया । जिस में अलीगढ , बुलन्दशहर , मेरठ , बागपत , शामली , मुजफरनगर , सहारानपुर , आदि एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश जिले व्यवसायिक सहयोगियों ने भाग लिया ।
समारोह के उद्घाटन के मुख्य अतिथि आशुतोष शुक्ला ने दीप प्रज्यूलित एवं गणेश वन्दना के साथ किया ।
इस अवसर उपस्थित व्यवसायों का स्वागत करते हुए विक्रम अग्रवाल ने बताया की कनौडिया ग्रुप सीमेंन्ट निर्माण एवं मार्केटिंग में उत्तर प्रदेश में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लिया समूह वर्तमान समय में अपने 4 प्लान्टो के साथ लगभग 3 मिलयन टन प्रति वर्ष सीमेन्ट उत्पादन क्षमता युक्त है एवं समूह का एक प्लान्ट 1.50 मिलयन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता की 1 प्लान्ट उत्तर प्रदेश अमेठी जिले में स्थपित की है । जिससे अतिशीघ्र ही उतपादन प्रारम्भ होने जा रहा है और कम्पनी का उत्पादन क्षमता 4.5 मिलयन टन प्रति वर्ष हो जायेगी अपनी गुणवत्ता एवं ग्राहक सेवा के बल पर बिग सैम सीमेंन्ट एवं ब्लू स्टार सीमेन्ट ग्राहकों की पहली पंसद बन चुकी है और बजारो में नये सफलता स्थापित कर रही है । विक्रम अग्रवाल ने बिग सैम एवं ब्लू स्टार सीमेंन्ट की गुणवत्ता ग्राहको को होने वाले फायदे के बारे में बताया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनोज केडिया ने व्यपारियों को प्रदेश में लगातार सीमेन्ट की बढ़ती मांग के बारे में बताया और इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने वॉल्यूम को बडाने का सुझाव दिया एवं कम्पनी द्वारा सुझाये गये कीमत पर ही बेचने को प्रेरित किया व्यवसायों द्वारा कम्पनी या अपने मुख्य विक्रेता को समय पर पैमेन्ट करने के भी फायदे समझाया उन्होंने सीमेन्ट व्यवसाय में उनके लाभदायकता बढ़ने का अनेक तरीके बताये एवं उसको अपनाने का सुझाव दिया कम्पनी बिग सैम एवं ब्लू स्टार सीमेन्ट को और अधिक लोक प्रिय बनाने के लिए कम्पनी द्वारा चलाये जा रहे प्रचार प्रसार कार्यक्रम के बारे में बताया इस अवसर पर गत वर्ष में बिग सैम सीमेन्ट और ब्लू स्टार सीमेन्ट बिक्री में विशिष्ट योगदान के प्रमुख व्यवसायों को 2 विल्लर रायल इनफिल्ड , तथा अपाची बाईक ( टी ० वी ० एस ० ) , बजाज पलसर , होन्डा एक्टीवा , स्पीलिट एयर कंडीशनर , वीन्डो एयर कंडिशनर , सैमसंग स्मार्ट टेलीवीजन , रेफिंजिरेटर , वांसींग मशीन , माईक्रो वैव आदि पुरुस्कार प्रदान किया गया । विजतेओं में मुख्य रूप से राशिद मलिक ट्रेडर्स मेरठ , ओम बील्डिंग मटेरियल ( गवा ) इत्यादी रहे समारोह को आकर्षक बनाने लिए रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया समरोह में लभगभ 100 से अधिक पुरूस्कारों का वितरण किया गया । सभी उपस्थित व्यापारियों ने कार्यक्रम की पुरजोर तारीफ करते हुए कहा की हम सभी सदा कम्पनी पर पूर्ण विश्वास एवं भरपूर व्यवसाय करेगें । इस अवसर पर आशीष मिश्रा , आशीष सिंह , अकिंत बसंल , गंगन चौधरी , संजीव यादव , सुधीर चतुर्वेदी , अंकुर यादव , लक्ष्य शर्मा , सूरज मलिक जतिन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे है । जी० बी० न्यूज़

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job