बिहार बगहा। चोरों का आतंक। बंद मकान का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी।
बिहार। बगहा नगर थाना 1 मैं चोरों ने जीना किया दुभर।बगहा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला में विगत दिनों परिजन गर्मी की छुट्टी मनाने बाहर गए थे। तभी पीछे से चोरों ने उनके घर पर धावा बोलकर लाखों के सोने चांदी के गहने एवं नगदी चुरा कर ले गए। परिजन जब लौट कर आए तो उनके घर का ताला टूटा पाया। तो उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची इवेंट ने जांच किया एवं संबंधित थाने को सूचना देने की बात कह कर चले गए। घर का बेटा समीर थाने गया, एवं SHO को घटना की जानकारी दी। तब जाकर मौके पर पुलिस पहुंची। और जांच में जुट गए। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने एवं जल्द से जल्द अपने माल की बरामदगी के गुहार लगाए है। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी सक्रिय होकर चोरों को पकड़ पाती है या नहीं। और यूं ही चोर पुलिस को चकमा दे कर करते रहेंगे चोरी।
हमारे संवादाता।