रमेश श्रीवास्तव।
प्रतापगढ़।
प्रवास के दौरान सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता पहुँचे धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी की जन्म स्थली के करीब।
रामपुर संग्रामगढ़ के चुर्री चौराहे स्थित करपात्री जी की मूर्ति की विधिवत किया साफ सफाई। किया योगा,निकाली प्रभात फेरी।
उमरपुर प्राथमिक विद्यालय में किया रात्रि विश्राम।
गौरतलब हो कि वर्षों से उपेक्षित पड़ी थी धर्मसम्राट की मूर्ती। अपने ही घर मे बेगाने बने थे धर्म सम्राट।
दुनिया मे गूंजते हैं धर्म सम्राट के दिये गये नारे।
धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो,प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो, गो गत्या बंद हो का नारा दिया था करपात्री जी ने।
आजादी के 75 साल बाद भी अपने ही घर मे गुमनाम हैं स्वामी करपात्री जी।
लाखों लाख फालोवर भटनी की दुर्दशा से होते हैं दुखी
साफ सफाई के बाद चुर्री चौराहे पर रोशनी के ब्यवस्था की सांसद ने की घोषणा।
करपात्री जी की मूर्ति के निकट लगेगा हाई मास्क
स्वामी करपात्री जी की सुध लेने की रही खासी चर्चा ।
संसद के शून्यकाल में सांसद संगम लाल गुप्ता ने उठाई थी करपात्री जी को भारत रत्न देने की मांग ।
