प्रतापगढ।
भ्रष्टाचार मुक्त का ढिंढोरा पीटने वाली सूबे की सरकार में भ्रष्टाचार चढ़ा चरम सीमा पर।
इंजीनियरिंग कॉलेज नही जनपदवासियो के लिए बन रहा कब्रगाह
सपा विधायक डॉ आर के वर्मा स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे तो खुल गयी लूट-खसोट की पोल सूबे की सरकार के दावे हुए फेल। हाथ लगाते ही भरभराकर ढह गयी दीवार, पैर से ठोकने पर गिर पड़ी महीनों पहले निर्मित दीवार।
राजकीय इंजीनियरिंग कालेज और हॉस्पिटल के निर्माण में गुणवत्ता विहीन हो रहा कार्य।
जिले के रानीगंज क्षेत्र के शिवसत में हो रहा इंजीनियरिंग कालेज और हॉस्पिटल का निर्माण।
पीली ईंट, घटिया बालू और सीमेंट से हो रहा निर्माण।विधायक और विभागीय इंजीनियरों ने लगाया हाथ तो ढह गयी महीनों पहले निर्मित दीवार। पैर से दीवार पर मारने पर उजागर होने लगी घटिया बिल्डिंग सामग्री। जांच के लिये भेजा गया मसाले और मैटेरियल का सैंपल।
विधायक और अफसरो के आने की बात सुनकर सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागा ठेकेदार।
रानीगंज के सपा विधायक डॉ आर के वर्मा ने की उच्चस्तरीय शिकायत और कार्यवाही की मांग।
क्या लूट खसोट की ऐसी बिल्डिंग से निकलेंगे देश के इंजीनियर, या फिर बन रही बिल्डिंग होगी कब्रिस्तान।
इंजीनियरिंग कालेज और हॉस्पिटल के निर्माण के बाद हुआ हादसा तो कौन होगा जिम्मेदार। जिले के विभागीय अफसर क्यों नहीं करते निर्माण कार्यो का स्थलीय निरिक्षण सवाल यह उठता है की बाबा बुल्डोजर ब्रांड बनकर सरकार आई सत्ता में दोबारा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार कर रहे गुजारा।आखिर बाबा बुल्डोजर का डर इन माफियाओं पर कब चलेगा जो कर रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनजान बने है जिम्मेदार।
हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव
