प्रतापगढ़। कोतवाली जेठवारा के बलापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला।
पुलिस जांच में मामला दूध का दूध पानी का पानी होगा मौके पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं अभी भारी मात्रा में पुलिस पहुंची है मौके पर। दोनों मृतक पटेल परिवार एवं एक ही गाँव से सम्बंधित हैं। बलापुर के विजय पटेल की लड़की और जवाहिर पटेल का लड़का बताया जा रहा है।
हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव
