प्रतापगढ़ ।
मान्धाता थाने के एक वरिष्ठ भाजपा नेता के नेतृत्व में बीरमपुर गाँव में जहाँ एक तरफ मान्धाता थाने के कोतवाल संजय यादव si राज्याभिषेक मिश्रा , एवं पुलिसकर्मियों को शाल , गमछा , मिष्ठान एवं फल देकर सम्मानित किया गया तथा इन पुलिसकर्मियों के ऊपर पुष्पवर्षा करके इनके हौसले को नमन किया गया वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों गरीबों को सोशल डिस्टेंस बनाकर लगभग 10 किलो से अधिक का पैकेट बनाकर जिसमे आटा , चावल, तेल , आलू , एवं मसाला आदि था वो कोतवाल मान्धाता संजय यादव एवं भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया । राशन पाकर गरीबों के चेहरे खिल गये । ग्राम प्रधान राजकुमार मौर्या , बीडीसी , वंशी लाल पटेल सहित सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष भाई लाल सोनी , महामंत्री रमाशंकर शर्मा , उग्रसेन सिंह , उपाध्यक्ष भैयाराम मौर्या , फूलचंद गुप्ता मंडलमंत्री , आदि लोग उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम बीरमपुर सेक्टर संयोजक के आवास पर सम्पन हुआ । नाम ना छापने की शर्त पर नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि सभी को आगे आकर गरीबों की सेवा करना चाहिए । गरीबों की सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नही होती है ।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: भारत

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job