अलीगढ़,जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण कम हुआ है। वहीं बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों के अलावा वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय में करीब 285 मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। इसमें युवा-बुजुर्ग व बच्चे शामिल हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

 

ऐसे में जिला अलीगढ़ के सीएमओ डॉ आनंद उपाध्याय ने बुखार के मामलों में लोगों को लापरवाही न बरतने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि जिले में दो माह के भीतर करीब 13624 बुखार के मरीज मिले हैं । कोरोना के बाद मलेरिया व डेंगू का खतरा बना हुआ है। उनका कहना है कि बच्चे वायरल फीवर के साथ पहुंच रहे हैं।

 

दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. अनुपम भास्कर ने बताया कि शुक्रवार को 219 बुखार के मामले बढ़े हैं। ऐसे मामलों में लोगों की कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आ रही है। उन्होंने बताया कि दीनदयाल में 04 डेंगू के मरीज पाए गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ फ्लू से भी लोग बचाव करें। लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें।

सीएमएस ने कहा कि ओपीडी में 1070 लोगों का उपचार किया गया है। जिसमें मरीजों के बढ़ते लैब में भी लोगों की भीड़ लग रही है। डॉक्टर खून की जांच अलावा अन्य जरूरी जांच के लिए सलाह दे रहे हैं।

 

डॉ. अनुपम भास्कर का कहना है कि कोरोना महामारी के कम होने के अन्य बीमारियां बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार बारिश में तापमान में अचानक बदलाव होने की वजह से वायरल सक्रिय हो जाता है और तेजी से फैलता है। वायरल फीवर में भी प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत रहती है।

 

———

डेंगूू व मलेरिया को लेकर सतर्कता जरूरी:

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि प्लेटलेट्स कम होना डेंगू नहीं है। बुखार में प्लेटलेट्स कम होना आम बात है। प्लेटलेट्स लगातार कम हो रहा है तो डॉक्टर की सलाह लेकर आराम करें। इस दौरान सावधानी जरूर बरतें।

 

उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू के 624 और मलेरिया के 160 केस आ चुके हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं।

 

——-

सात दिन तक रहता है:

-टेस्ट रिपोर्ट में जानकारी नहीं मिलती की यह कौन सा बुखार है, चार से सात दिन तक परेशान करता वायरल बुखार

-एक को होने पर घर के अन्य सदस्य आ जाते हैं चपेट में

 

——–

इन बातों का ख्याल रखें:

-बारिश के मौसम में पानी उबालकर व छान कर पीना चाहिए।

-बाहर खुले में बिकने वाले खाने से भी परहेज करना चाहिए।

-इस मौसम में सब्जियां धुलकर व उबालकर खाना चाहिए।

 

कोरोना महामारी कम होने के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस मौसम में वायरल बुखार के अधिक मरीज आ रहे हैं। अस्पताल में उपचार और जांच के इंतजाम किए गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनन्द उपाध्याय,

सीएमओ कार्यालय, अलीगढ़