जैन संत की हत्या के विरोध में खुर्जा की सड़कों पर जनाक्रोश। एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर खुर्जा।
आपको बता दें पिछले हफ्ते कर्नाटक में जैन संत कामा कुमार नंदी जी का कुछ शरारती तत्वों ने अपहरण कर कर दी थी हत्या। इस हत्या के विरोध में खुर्जा जैन समाज महिला पुरुष एवं बच्चों ने सड़कों पर उतर कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
आपको अवगत करा दें कि बेलगांवी जिले में चिकोड़ी तालुक में नदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 काम कुमार नंदी जी मुनिराज की दिनांक 5 जुलाई 2023 को निर्मम हत्या कर दीगईं थी। हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिए थे। जिससे संपूर्ण भारत ही नहीं विश्व के जैन समाज में दुख और रोस व्यापक है आज इस ज्ञापन के माध्यम से खुर्जा विश्व जैन संगठन की निम्न मांगों का समर्थन करते हुए आज आयोजित विरोध रैली के माध्यम से मांग करते हैं
पूज्य आचार्य श्री 108 काम कुमार नंदि जी की हत्या की साजिश का जल्द से जल्द खुलासा हो।

कर्नाटक के डीजीपी पुलिस या एसपी बेलगामी दुख घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी करें।

जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को ₹600000 उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपए उधार देने की गलत वह झूठी न्यूज़ बंद हो।

कर्नाटक में जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था हो।
कर्नाटक में जैन धर्म तीर्थ व संतों की सुरक्षा हेतु जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना हो ।

खुर्जा जैन समाज ने एसडीएम राकेश कुमार मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर विनती करते कि कृपया उपरोक्त विषय में अति शीघ्र कार्रवाई हेतु आदेश जारी कर अल्पसंख्यक जैन समुदाय के साथ न्याय करें ।

रिपोर्ट किशन कुमार जैन