बुलंदशहर खुर्जा बिन्दा वाला चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर मैं दर्शन करने पहुंचे खुर्जा उप जिलाधिकारी लवी त्रिपाठी के पापा साथ में क्षेत्राधिकारी दिलीप कुमार एवं शहर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर। मंदिर पहुंचने पर जैन समाज के लोगों ने इन लोगों का स्वागत कर मंदिर में दर्शन करा कर वह मंदिर की कलाकृतियों के बारे में बताया। मंदिर की कला कृतियां भी देखकर एसडीम लवी त्रिपाठी व उनके पापा ने मंदिर की बहुत सराहना की और कहा कितनी छोटी से समाज में इतनी बड़ी मंदिर और इतनी अच्छी व्यवस्था और अंदर चल रहा जिन्रोधार का काम देखकर काफी प्रसन्न हुए । समाज के लोगों ने पटका पहनाकर स्वागत किया। मौके पर मुकुल जैन शुभम जैन सौरभ शेखर वर्मा किशन जी अनिल जैन ज्योति जैन तुषार जैन प्रदीप जैन आदि जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: उत्तर प्रदेश

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job