zainith public schoolzainith public school khurja

बुलंदशहर खुर्जा जेनिथ पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल की अध्यापिका श्रीमती नीतू शर्मा ने बताया की पोस्ट ऑफिस में होने वाली प्रतिभाओं के बारे में भी बच्चों को बताया गया। और नन्हे मुन्ने बच्चों को चॉकलेट बिस्किट चिप्स टॉफी आदि देकर पोस्ट ऑफिस की पासबुक एवं डाक टिकट के साथ फोटो खिंचवा कर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की अध्यापिका कुमारी हिमानी ने भी बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया ।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job