देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव इस्लामाबाद में एक सप्ताह बाद भी नहीं बदला फूंका ट्रांसफार्मर

गुस्साए लोगों ने तेलिया घाट बिजलीघर पर किया हंगामा नारेबाजी करके प्रदर्शन

तेलिया घाट बिजलीघर के जेई पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

खुरजा। देहात थाना क्षेत्र के गांव इलाहाबाद के लोगों ने मंगलवार को तेलिया कार्ड बिजली घर पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया की गांव में लगा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व फूक गया था। लेकिन फिर भी एक सप्ताह बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। आरोप है कि शिकायत करने पर जेई ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करते हैं।

देहात थाना क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद निवासी रिजवान, फैसल और नसीम ने बताया कि एक सप्ताह से अधिक समय पूर्व गांव में लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया था। लेकिन शिकायत के बाद भी अभी तक खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है।जिसके चलते ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। काफी बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोप है कि तेलिया घाट पर तैनात जूनियर इंजीनियर शिकायत करने पर ग्रामीणों से अभद्रता करता है। गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को तेलिया घाट बिजलीघर पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान तेलियाघाट बिजलीघर पर तैनात जेई के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मामले में एसडीओ खुर्जा ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है। जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान यामीन,जफरू,इस्लाम, सलीम इकराम,जुबेर,असलम,शरीफ समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।