आर्ट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 

खुर्जा। रामलीला महोत्सव में अग्रवाल समाज के सेवा शिविर में आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गीता तायल, राकेश गोयल और डीसी गुप्ता कांटे वाले रहे।

 

अग्रवाल समाज के रामलीला महोत्सव कैंप में निशुल्क आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे भगवान राम, और महाराजा अग्रसेन जी के चित्र में कलर करना और दूसरी तरफ आप अपनी मर्जी से भी एक ड्राइंग बना सकते है।

 

प्रीतियोगिता में 30 बच्चो ने अलग अलग समाज से हिस्सा लिया। जिनका उत्सावर्दन अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, सचिव दीपक गर्ग, उप सचिव संजीव तायल ने किया।

 

बच्चो ने वाटर कलर और स्केच कलर से सुंदर सुंदर आर्ट बनाई इस दौरान युवा समाज के अध्यक्ष

शोभित अग्रवाल और संरक्षक अर्पित गर्ग ने निरीक्षण कर बच्चों को फोन में से आर्ट देखने को मना किया। जो मन में है वो आर्ट बनाओ। प्रतियोगिता के लिए 1 घंटा निर्धारित किया गया था। आर्ट प्रतियोगिता के संजोयक राजीव तायल और सचिन अग्रवाल रहे। इस दौरान मुख्य अतिथियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

इस दौरान उपस्थित लोगो में मनीष जिंदल, आयुष मित्तल, व्योम बंसल, अग्रिम अग्रवाल, अखिल बंसल, भावूक बंसल, आयुष अग्रवाल (ओम टायर) और किशन जैन आदि उपस्थित रहे।