बुलंदशहर जनपद के
खुर्जा नगर गांधी रोड स्थित के पी ज्वैर्ल्स के यहां हुए लकी ड्रॉ में खुर्जा की अनिता ने 11 हजार रुपये जीते। के पी ज्वेलर्स के संचालक की ओर से मंगलवार को सभी विजेताओं को नकद पुरुस्कार के साथ सम्मानित किया गया। साथ ही उनको शुभकामनाएं भी दी गई।
खुर्जा नगर के गांधी रोड पर स्थित केपी ज्वैर्ल्स के मालिक आराध्य कुमार जैन ने बताया कि उनकी ओर से 27 सितंबर 2022 से 27 अक्टूबर2022 तक मिनिमम 20000 की ज्वेलरी खरीदने पर एक कूपन दिया गया था । इसमें जो भी ग्राहक उनकी दुकान से गहने खरीद रहा था। उसको को एक उपहार कूपन दिया गया। इस उपहार कूपन पर एक विशेष नंबर अंकित था। इस नंबर के आधार पर मंगलवार को लकी ड्रॉ आयोजित किया गया। पिछले एक महीने में करीब 200 ग्राहकों ने उपहार कूपन लिए थे। इसी के आधार पर 200 कूपन का लकी ड्रॉ किया गया। ऑफर के आधार पर 21 नकद पुरस्कार पहले से निर्धारित थे। इसमें पहला 11 हजार रुपये का पुरुस्कार अनिता, दूसरे पर अजय कुमार व तिसरे पर मुकेश मास्टर को 5,100 रुपये। राजू, अखिलेश चौहान व वैशाली गुप्ता को 3,100 रुपये। गौतम, प्रकाश व मनीष गर्ग को 2,100 रुपये का इनाम मिला। के पी ज्वेलर्स के स्वामी प्रदीप जैन ने बताया कि समय-समय पर हमारे इस तरह का आकर्षक उपहार देने की व्यवस्था की जाती है, और हर तरह की सोने चांदी की ज्वेलरी पूरी शुद्धता के साथ बेचा जाता है जो हर तरीके से सर्टिफाई है।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: उत्तर प्रदेश

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job