खुर्जा सेवा समिति रजिस्टर्ड खुर्जा की एक साधारण सभा नारायण समाचार पत्रालय जेवर अड्डा खुर्जा पर संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से महेश भार्गव जी को प्रधान, अवनीश शर्मा जी को सचिव तथा राजेंद्र अग्रवाल जी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
सेवा समिति का अपना स्वयं का कोई भी भवन नहीं है। इस पर सेवा समिति के सदस्यों ने दिल खोलकर दान देने की बात की। सेवा समिति के भवन के लिए डॉक्टर मोहन लाल जी की द्वारा 50000 की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। अन्य सदस्यों ने भी दान देने की बात कही जिससे यह कार्य शीघ्र शीघ्र पूरा हो सके ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश भार्गव जी ने कहा इस प्रोजेक्ट को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा और सभी के सहयोग से सेवा समिति के कार्यों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।
निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद भारद्वाज ने कहा, “सदैव समिति के कार्यों को आगे बढ़ाऊंगा।
इस अवसर पर सदन में लाल बहादुर सक्सेना जी, सतीश सोलंकी जी, प्रियदर्शन भारद्वाज जी उर्फ गुरुजी, एडवोकेट राजेश शर्मा जी, एडवोकेट प्रमोद भारद्वाज जी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राम प्रकाश शर्मा जी, कर्नल अमर सिंह जी,निमिष गर्ग जी, मीडिया प्रभारी डीसी गुप्ता कांटे वाले, विनोद कुमार खुराना, हरिओम अग्रवाल,जय भगवान शर्मा, राजीव वार्ष्णेय, संजय सैनी “लवली” करोरा आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।  र््

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: social

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job