बुलंदशहर खुर्जा दिन रविवार को ककराला रोड पर आ. सजल वर्मा के निवास स्थान पर यूथ आनस्ट क्लब खुर्जा की एक साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें आ. सजल वर्मा को सभी की सहमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया

 

जिस सभा में हमारे संरक्षक राजीव वार्ष्णेय प्रमोद भारद्वाज ,अजमेर सिंह वालिया , भुवनेश उपाध्याय ,मनीष गुप्ता नितिन सिंघल ,शेखर वर्मा , विकास वर्मा , योगेंद्र गुप्ता आकाश अग्रवाल , योगेश तायल , चिराग बंसल ,यश बंसल आशीष गुप्ता , प्रमोद तायल, गौरव वर्मा जितेंद्रपाल सिंह व तुषार अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।